Waman Meshram Profile Banner
Waman Meshram Profile
Waman Meshram

@WamanCMeshram

210,289
Followers
5
Following
1,562
Media
2,783
Statuses

National President BAMCEF, BHARAT MUKTI MORCHA, BHARATIYA VIDHYARTHI MORCHA, RASHTRIYA MULNIVASI BAHUJAN KARMCHARI SANGH (RMBKS) & RASHTRIYA MULANIVASI SANGH

New Delhi, India
Joined January 2016
Don't wanna be here? Send us removal request.
@WamanCMeshram
Waman Meshram
2 years
बैरेस्टर @asadowaisi साहब पर जो हमला हुआ वह इस बात को सिद्ध करता है कि उत्तर प्रदेश में लॉ एण्ड ऑर्डर कि स्थिति कितनी गंभीर है. हम ओवैसी साहब पर हुए हमले की घटना की निंदा करते हैं और निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं।
105
2K
7K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
5 months
आज सड़कों पर उतरा मूलनिवासियों का जनसैलाब। हम इस देश से इस मनुस्मृति रूपी ईवीएम को हटाकर रहेंगे जिसने हमारे हक अधिकारों को छीना है और हमें गुलाम बनाने का काम किया। #चुनाव_आयोग_पर_महामोर्चा
238
3K
6K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
5 months
#चुनाव_आयोग_पर_महामोर्चा एक बड़ी तैयारी देशभर में चल रही है ईवीएम को हटाने के लिए। जनता इस मनुस्मृति रूपी ईवीएम को हटाना चाहती है। आने वाला समय हमारा है। हम इस देश से ईवीएम को हटाकर ही रहेंगे और फिर से देश में बैलेट पेपर से चुनाव होगा।
215
3K
5K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
जाति समाज नहीं है, इस बात को पहले हमें समझना होगा| लोगों को जाति की जरूरत नहीं है, मगर हम जाति को ही समाज मान लेते है इसलिए समाज बनाने का काम बंद कर देते है| जाति को जोड़कर समाज बनाने का काम ना होने की वजह से ही हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होता है| -वामन मेश्राम
211
2K
5K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
5 months
#EVM के विरोध में बूथ बनाना शुरू कर दो। अगर बूथ बनाने से चुनाव आयोग मान गया तो उनका उपयोग शासक वर्ग बनने के लिए करेंगे, अगर चुनाव आयोग नहीं मानता है तो बूथ का उपयोग #EVM फोड़ने तोड़ने के लिए करेंगे।
114
2K
5K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
मैं 19 साल की उम्र मे सार्वजनिक जीवन मे आया। आज मै 64 साल का हूँ। हमने 43 साल तक आंदोलन की तैयारी की और कल लखनऊ की महारैली मे जनसैलाब को देखते हुए अब तैयारी खत्म, आज से एक्शन मोड़ शुरू। अगले 10 साल मे हम इतनी ताकत निर्माण करेंगे की केंद्र मे मूलनिवासी बहुजन समाज की सरकार बनाएंगे।
316
2K
5K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
वर्ण-जाति व्यवस्था और अस्पृश्यता यह भारत की हजारो सालो से चली आ रही और आजकी सबसे बडी समस्या है| लेकिन जिन लोगो की वजह से वर्ण-जाति व्यवस्था और अस्पृश्यता है, वे लोग वर्तमान मे हिन्दू-मुसलमानो की समस्या को बड़ा बनाकर वर्ण,जाति और अस्पृश्यता की समस्या को चर्चा मे लाना ही नही चाहते|
130
2K
4K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
4 years
इस किताब कि PDF कॉपी हम बहुजन समाज के जागृती के लिए मुफ्त में दे रहे है. बहुजन समाज के जितने भी संगठन एवं संस्थाएं है, वह इस किताब को फॉरवर्ड करें और मूलनिवासी राष्ट्रवाद को मजबूत करें. जिस किसी साथी को यह PDF चाहिए, वह यहां पर अपना Whatsapp नंबर या E-manil id दे.
Tweet media one
Tweet media two
3K
1K
4K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
2 years
‘मिले मुलायम कांशीराम, हवा में उड़ गया जय श्रीराम’ इस नारे के साथ उत्तर प्रदेश जैसे देश के बड़े और राजनितिक दृष्टी से अति महत्वपुर्ण प्रदेश में ब्राह्मणवादी ताकतों को रोकने वाले मा.नेताजी मुलायम सिंह यादव आज हमारे बीच नही रहे. बामसेफ परिवार की ओर से उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि.
Tweet media one
179
1K
4K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
2 years
राजस्थान के जालौर में एक नौ साल के बच्चे की हुई मौत ब्राह्मण निर्मित जाति व्यवस्था व अस्पृश्यता का क्रुर व घृणित चेहरा है. इसे ब्राह्मणी व्यवस्था ने की हुई हत्या ही कहा जा सकता है. एक तरफ देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो दुसरी ओर देश का एक बहोत बड़ा तपका मातम.
128
1K
4K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
1) पुष्यमित्र शुंग ने सम्राट बृहद्रथ मौर्य की हत्या क्यों की? 2) मौर्य काल में भारत का नक्शा अफगानीस्थान तक था, वह सम्राट बृहद्रथ मौर्य की हत्या के बाद छोटा कैसे हुआ? 3) ब्राह्मणों ने SC, ST, OBC को 6 हजार जातियों में क्यों बांटा? #ब्राह्मणो_का_DNA_विदेशी
249
2K
4K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
119 साल पहले देश में जो परिस्थिती थी, वही परिस्थिती आज भी है. कम संख्या वाले ब्राह्मण और तत्सम उंची जाति के लोगों का शासन, प्रशासन, न्यायपालिका तथा मीडिया में प्रतिनिधित्व ज्यादा है और ज्यादा संख्या वाले मूलनिवासी बहुजनों का प्रतिनिधित्व कम है. यह लोकतंत्र विरोधी परिस्थिती है.
162
1K
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
5 months
साकेत भूमि पर ब्राह्मण अतिक्रमण करके राम मंदिर बना रहे है, इस अतिक्रमण के विरोध में 22 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा #काला_दिन घोषित किया गया है। इस काले दिन का हम #BAMCEF , #BMM , #BKM के द्वारा सारे देश भर में समर्थन करते है. #BlackDay
169
1K
4K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
तुम किसी को अछूत कहते हो, दूसरों को नीच मानते हो, एक-दूसरे के साथ गैर-बराबरी का व्यवहार करते हो, किसी के साथ इन्सानियत से पेश नहीं आते, जानवरों जैसा व्यवहार करते हो, और इन सभी को धर्म कहते हो? क्या इसमें काही से भी धर्म नजर नहीं आता है? यह तो धर्म के नाम से षड्यंत्र नजर आता है|
123
1K
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
2 years
मनुस्मृति दहन दिवस की आप सभी मूलनिवासी बहुजनों को हार्दिक बधाईयां... #मनुस्मृति_दहन_दिवस
Tweet media one
125
1K
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
5 months
ईवीएम हटाओ लोकतंत्र बचाओ के नारों के साथ भारत मुक्ति मोर्चा के द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर पर संपन्न हुए विशाल महामोर्चा में देश के कोने कोने से उमड़ा मूलनिवासियों का जनसैलाब। #चुनाव_आयोग_पर_महामोर्चा
Tweet media one
Tweet media two
97
1K
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
2 years
हिंदू-मुस्लिम थ्योरी के आधार पर ही 14 अगस्त 1947 को भारत का विभाजन हुआ था. आज RSS के ब्राह्मण फिर एक बार हिंदू-मुस्लिम थ्योरी के आधार पर भारत के विभाजन करने की योजना बना रहे है. मै ब्राह्मणों को चेतावणी देना चाहता हूँ कि हम भारत की एक इंच जमीन भी तोड़ने नहीं देंगे.
147
896
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
4 years
हाथरस गैंगरेप कि पीड़िता का कल निधन हो गया. हम मनिषा को भावपुर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते है और बामसेफ परिवार उनके परिजनों के दु:ख में शामिल है. पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हम जल्द ही आंदोलन कि घोषणा करेंगे.
98
1K
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
5 months
आने वाले 19 फरवरी 2024 को ईवीएम के विरोध में एक और बड़ा आंदोलन करेंगे।
91
1K
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
सरकार बाजार, ट्रान्सपोर्ट, निजी कार्यालय, दुकानें, मॉल, हॉटेल्स यह सब खोलने को तैयार है लेकिन स्कूल-कॉलेज नहीं। यह दर्शाता है कि सरकार युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद करना चाहती है। इसके विरोध में आवाज उठाएं... #OpenSchoolCollegeUniversity
114
2K
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
बहुजन क्रांति मोर्चा तथा भारत मुक्ति मोर्चा के द्वारा आयोजित बहुजन मुक्ति पार्टी के समर्थन में बहुजन नायक मान्यवर कांशीरामजी के 15वें स्मृति दिन के अवसर पर विशाल महारैली दि. 9 अक्टूबर 2021 को सुबह 11 बजे से माता रमाबाई अम्बेडकर पार्क लखनऊ में होगी. #LucknowMaharallySupportsBMP
Tweet media one
764
2K
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
2 years
केंद्र की RSS द्वारा चलाई जा रही सरकार हर दिन संविधान विरोधी काम करती है और प्रचार भाजपा का किया जाता है. असल में यह RSS की सरकार है. इसलिए सीधे RSS मुख्यालय को ही घेरने का कार्यक्रम बनाया गया है. क्योंकि ‘नाक दबाओ तो मुँह खुलता है.’ #6thOctChalo_RSSHeadquarter
202
1K
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
ब्राह्मण निर्मित वर्ण धर्म ने भारत के मूलनिवासीयों से राजा बनने का अधिकार छिन लिया था| लेकीन अपनी शक्ती, बुद्धी और पराक्रम से छ.शिवाजी महाराज ने ब्राह्मण धर्म के अन्यायकारी नियमों कों पैरो तले कुचलकर राज्याभिषेक कर राजा बनने का अधिकार पुन:प्राप्त किया और स्वराज्य निर्माण किया.
Tweet media one
121
1K
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
त्यागमूर्ती माता रमाई अम्बेडकर जी को स्मृति दिन के अवसर पर विनम्र अभिवादन!!
Tweet media one
88
910
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
आज ही के दिन 13 अक्टूबर 1935 को येवला, नाशिक में डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर ने धर्मांतरण की घोषणा की थी। "मै हिन्दू के रूप में पैदा हुआ वह मेरे हाथ में नहीं था, लेकिन मै हिन्दू के तौर पर मरूंगा नहीं, यह मेरे हाथ में है!" -डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर. उस ऐतिहासिक घटना को 86 साल पूरे हुए है।
Tweet media one
64
1K
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
5 months
31 जनवरी 2024 को भारत मुक्ति मोर्चा आयोजित EVM के खिलाफ केंद्रीय चुनाव आयोग कार्यालय, नई दिल्ली पर हो रहे महामोर्चा में शामिल होकर इस महामोर्चा को सफल बनाये। हमें चाहिए बैलेट पेपर। #IndiaAgainstEVM
124
1K
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
#आदिवासी_मूलनिवासी_है, केवल आदिवासी ही नहीं बल्कि SCs, STs, OBCs, NT, DNT, VJNT और इनसे धर्म परिवर्तीत अल्पसंख्यांक इस देश के मूलनिवासी है. आदिवासी यानी मूलनिवासीयों की पहचान छुपाने के लिए ब्राम्हणवादी लोग खासकर संघ परिवार उन्हें वनवासी कहकर अपमानित करता है.
183
1K
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
4 years
मंदिर निर्माण का कार्य तब तक रोकना चाहिए जब तक पुरातत्व विभाग उसकी खुदाई और मिले हुए अवशेषों की जांच पुरी नहीं करता. इसके लिए जिन लोगों का दावा उस जमीन पर है उन लोगों कि समीति बनानी चाहिए और उनके सामने विडीयो रेकॉर्डिंग करके निष्पक्षता से यह काम होना चाहिए.(2) #बौद्धनगरी_अयोध्या
164
1K
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
2 years
जब देश के बड़े-बड़े राजा-महाराजा अंग्रेजों के तलवे चांट रहे थे, तब मैसूर के टाईगर टिपू सुल्तान अंग्रेजों के और ब्राह्मणवाद का खात्मा करने के लिए विदेशी ब्राह्मण पेशवाओं के विरोध में जंग-ए-मैदान में लड़ रहे थे। मैसूर टाईगर टिपू सुल्तान के 272वें जयन्ती के अवसर पर हार्दिक बधाईयां!
Tweet media one
78
766
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
4 months
ईवीएम हटाओं देश बचाओ जंतर-मंतर से आंदोलन जारी... #ModiAfraidOfBallotPaper
98
1K
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
4 years
डॉ.कफील खान अगर उत्तर प्रदेश कि पुलिस ने उन पर लगाये हुए फर्जी आरोपों के विरोध में हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में कानुनी लड़ाई लड़ना चाहते है, तो हम उन्हें सभी प्रकार की आवश्यक मदत करेंगे.
75
1K
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
2 years
ब्राह्मण धर्म छोड़कर बुद्ध का धम्म को स्विकार करना डा.बाबासाहब अम्बेडकर द्वारा ब्राह्मण धर्म पर किया हुआ जानलेवा हमला था. 2566वें अशोक विजयादशमी की तथा 66वें धम्म चक्र प्रवर्तन दिन की सभी मूलनिवासी बहुजनों को हार्दिक बधाईयां...
Tweet media one
107
798
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
उत्तर भारत में ‘पाय लागी पंडितजी’ कहने की एक प्रथा है. लेकीन बदले में पंडितजी ‘पाय लागी अछुतजी’ या ‘पाय लागी पिछड़ाजी’ ऐसा नहीं कहता. हमारे लोग ब्राह्मणों को एक तर्फी सम्मान देते है, पर बदले में उन्हें सम्मान नहीं बल्कि अपमान और गुलामी के अलावा कुछ नहीं मिलता. #EtawahMahaRally
136
1K
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
2 years
ब्राह्मण अपने ब्राह्मणी धर्म का प्रचार हिंदु या हिंदुत्व के नाम पर करते है. हिंदुत्व क्या है? हिंदुत्व तो SC, ST, OBC पर ब्राह्मणी धर्म को थौपने का राजनीतीक हथकंड़ा है.
99
1K
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
2 years
#UP_ मांगे_भागीदारी_परिवर्तन_मोर्चा
Tweet media one
130
1K
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
‘चुनाव में भाजपा को हराओ’ केवल इतना आवाहन करने मात्र से काम नहीं होगा, #EVM के विरोध में आवाज उठाने कि जरुरत है. #SaveFarmerBanEVM
176
1K
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
बहुजन मुक्ति पार्टी के समर्थन में बहुजन क्रांति मोर्चा एवं भारत मुक्ति मोर्चा की दुसरी महारैली दि. 14 नवंबर 2021 को राजकीय इंटर कॉलेज(GIC) मैदान, शास्त्री चौराहे के पास, इटावा, उत्तर प्रदेश में होने जा रही है. #EtawahMaharallySupportsBMP
Tweet media one
960
2K
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
4 months
EVM फोड़ना है। मैं जानता हूं कि यह गैरकानूनी है। केवल फोड़ो, ऐसा कहना भी गैरकानूनी है। मेरे खिलाफ FIR हो सकता है, फिर भी मै बोल रहा हूं। क्या संविधान बचाने के लिए मै इतना भी काम न करूँ? मै आप लोगों को जेल में जाने की सलाह दे रहा हूं। पहले मै ही जेल जाने के लिए तैयार हूं।
110
1K
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
27 सितम्बर 1951 को डा.बाबासाहब अम्बेडकर ने अपने विधी मंत्री पद का इस्तिफा दिया था. काँग्रेस द्वारा महिलाओं के लिए हिंदु कोड बील लागु न करना और ओबीसी को आरक्षण देने के लिए कमिशन न बनाना इन दो प्रमुख कारणों से मंत्री पद का इस्तिफा देने वाले वे भारत के पहले और आखरी मंत्री है.
Tweet media one
75
1K
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आप सभी मूलनिवासी बहुजनों को हार्दिक बधाईयां... #बुद्ध_पूर्णिमा #BuddhaPurnima
Tweet media one
77
886
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
4 years
16) जब भारत में लॉकडाउन घोषित किया और देश के समस्त लोगों को घर के बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई, ऐसे गुप्त समय में समतलीकरण का काम किया, ऐसा बौद्ध स्तूप खत्म (Destroy) करने के लिए किया गया। अपराध हमेशा छुपकर किया जाता है। #अतिक्रमण_विरोधी_काला_दिन
169
1K
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
दुनिया की क्रांतिकारी महिलाओं में से एक, वीरांगना फूलन देवीजी के 20 वें शहादत दिवस पर विनम्र अभिवादन... #वीरांगना_फूलन_देवी #स्मृतिदिन
Tweet media one
103
998
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
प्रखर बहुजनवादी लेखिका, रिसर्चर, स्कॉलर, डा.गेल ओमवेट के निधन की खबर सुनकर मुझे बहोत दु:ख हुआ, शॉक लगा. डा.गेल ओमवेट को नमन और भावपुर्ण श्रद्धांजलि!
Tweet media one
83
947
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
भारत में एक प्रजा वर्ग है और एक शासक वर्ग है| भारत का शासक वर्ग ब्राह्मण है और प्रजा वर्ग SC, ST, OBC, Minorities है| प्रजा वर्ग का दुश्मन शासक वर्ग है और इस शासक वर्ग के पास प्रजा वर्ग का भविष्य निर्धारण करने का अधिकार है| परिवर्तन के लिए इस बात को सबसे पहले हमें समझना होगा|
90
1K
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
‘ब्राह्मणवाद’ नाम की विचारधारा का निर्माता ब्राह्मण है और इस विचारधारा को आधार बनाकर वर्णव्यवस्था/जातिव्यवस्था का निर्माण किया गया है. इस समाज रचना में ब्राह्मण सर्वोच्च रुप में बैठा हुआ है, उसके उपर कोई नहीं है| (1/2)
88
1K
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
2 years
भीमा कोरेगांव युद्ध के 204 वें विजय दिन के अवसर पर 500 मूलनिवासी बहुजन शुरवीरों को विनम्र अभिवादन! #BhimaKoregaon #भीमा_कोरेगांव
Tweet media one
94
1K
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
आज देश का छात्र-युवा EVM जला रहा है, यानी देश की सबसे बड़ी आबादी को EVM के षड़यंत्र की जानकारी हो गई है, यह लोकतंत्र के लिए अच्छी बात है. #BurnEVM_SaveDemocracy इस अभियान का समर्थन किजिए...
137
1K
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
2 years
बामसेफ एवं राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ के उत्तर प्रदेश राज्य अधिवेशन, कानपूर को पुलिस प्रशासन द्वारा रोका गया है. आर्टिकल 19 के उलंघन के विरोध में आज सारे उत्तर प्रदेश में धरना प्रदर्शन करना है. ~22 अगस्त 2022 को उत्तर प्रदेश बंद किया जायेगा. ~1 सितम्बर 2022 को भारत बंद किया जायेगा.
93
1K
3K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
4 years
दि. 25 सितम्बर 2020 को होने वाले भारत बंद को हम बामसेफ, भारत मुक्ति मोर्चा और बहुजन क्रांति मोर्चा के द्वारा समर्थन करते है. #२५सितम्बर_भारतबंद
59
1K
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
सरकार में परिवर्तन होता है, मगर शासक वर्ग में नहीं. कांग्रेस जाती है तो BJP आती है, BJP जाती है फिर कांग्रेस आती है, लेकिन शासक वर्ग वहीं रहता है. क्योंकि EVM का षडयंत्र शासक वर्ग को स्थाई शासक बनाए रखने का काम कर रहा है. इस कारण मूलनिवासी बहुजनों की समस्या जस की तस बनी हुई है.
86
1K
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
4 years
12) राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय किसी सबूत के आधार पर नहीं दिया गया, बल्कि आस्था के आधार पर दिया गया निर्णय है, इसे हम नहीं मानते हैं।
112
1K
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
5 years
ब्राम्हणो ने नीचो से नीच जाति बनाई और नीचो से भी अति नीच जातियां बनाई इस प्रकार समाज को उन्होने जातियो मे बाँटा और गैरबराबरी की व्यवस्था समाज पर थोप दी। इसलिए ब्राम्हणो से हमारा कोई वास्ता नही है। -गुरू नानकजी गुरू नानकजी महाराज के 550वे प्रकाशपर्व के अवसरपर सभी को हार्दिक बधाईया
127
609
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
बहुजन क्रांति मोर्चा तथा भारत मुक्ति मोर्चा के द्वारा आयोजित बहुजन मुक्ति पार्टी के समर्थन में बहुजन नायक मान्यवर कांशीरामजी के 15वें स्मृति दिन के अवसर पर आयोजित विशाल महारैली माता रमाबाई अम्बेडकर पार्क लखनऊ में लाखों की संख्या के जन-सैलाब के साथ... #LucknowMaharallySupportsBMP
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
Tweet media four
102
1K
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
4 years
विश्वरत्न, महामानव, बाबासाहब डॉ.भीमराव अम्बेडकरजी के 64 वें महापरिनिर्वाण दिन के अवसर पर विनम्र अभिवादन. #6 दिसम्बर_संकल्प_दिवस #DrBabasahebAmbedkar
Tweet media one
89
674
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
4 years
आज़ादी का आंदोलन, आज़ादी का आंदोलन नहीं था, वह तो विदेशी युरेशिन ब्राम्हणों के द्वारा मूलनिवासी बहुजनों को गुलाम बनाने का आंदोलन था. #यह_आज़ादी_झूठी_है
145
1K
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
1) आज़ादी का आंदोलन, सभी लोगों के आज़ादी का आंदोलन नहीं था. वह तो मूलनिवासी बहुजनों को गुलाम बनाने के षडयंत्र का हिस्सा था. और यह बात राष्ट्रपिता म.फुले, राजर्षि छ.शाहूजी महाराज, डा.बाबासाहब अम्बेडकर, पेरीयार रामासामी इन बहुजन महापुरुषों को समझ में आ रही थी. #यह_आज़ादी_झूठी_है
94
1K
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
4 years
“गांधी जी के आज़ादी के आंदोलन से डेमोक्रेसी नहीं बल्कि ब्राम्हणोक्रेसी आयेगी.” -पेरियार ई.वी. रामासामी नायकर. पेरियार ई.वी. रामासामीजी के 141 वें जयंती के अवसर पर सभी मूलनिवासी बहुजनों को हार्दिक बधाईयां.
Tweet media one
52
1K
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
4 years
विश्वरत्न डा. बाबासाहब अम्बेड़करजी के मुंबई के घर ‘राजगृह’ पर हमला करने वालो का जाहिर निषेध. बहुजन समाज के लोगों ने संयम रखना है, पुलिस द्वारा मामले कि जांच-पड़ताल शुरु है. #राजगृह #मुंबई #DrBabasahebAmbedkar #Rajgruh #Mumbai
79
1K
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और लखीमपुर खीरी की निंदनीय घटना को देखते हुए राष्ट्रपति को चाहिए की यूपी की भाजपा सरकार को बरखास्त किया जाए. साथ ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र को भी मंत्री पद से बरखास्त किया जाए. (1/2) #Lakhimpur
75
1K
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
4 years
जहां भी जमीन के नीचे कुछ अवशेष मिलते है, वहां पुरातत्व विभाग उस जमीन को अपने नियंत्रण में लेकर उसकी खुदाई और जांच का काम शुरु कर देता है. कल अयोध्या में चल रहे समतलीकरण के काम में कुछ अवशेष मिले है, तो उन्होंने उस काम को रोक कर उसकी खुदाई करनी चाहिए. (1) #बौद्धनगरी_अयोध्या
118
1K
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
5 months
हम @_INDIAAlliance को और उसमें शामिल सभी 28 दलों के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को महामोर्चा में शामिल होने के लिए निमंत्रण देते हैं। क्योंकि जब तक EVM रहेगी तब तक आप चाहे जितना भी बड़ा गठबंधन बना लो तो भी आप EVM की वजह से चुनाव हार ही जायेंगे। (1/2)
Tweet media one
103
972
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
4 years
15) ब्राह्मण धर्म के अनुसार, OBC ही शुद्र वर्ण के लोग है। शेड्यूल्ड कास्ट के लोग अछूत लोग है जो वर्ण व्यवस्था के बाहर है। रामायाण में राम ने शुद्र शम्भुक अर्थात आज के OBC के पूर्वज की हत्या की है, ऐसा बताया गया है, तो राम OBC के आराध्य दैवत कैसे हो सकते है? #5_ अगस्त_काला_दिन
93
1K
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
लोकतंत्र प्रतिनिधित्व के बगैर नहीं बनता, आज प्रतिनिधित्व की जगह एजंट पैदा किये गये है, इस वजह से लोकतंत्र नाममात्र रह गया है. इस नाममात्र लोकतंत्र में विधायक, सांसद तो दिखाई देते हैं मगर उनका काम दिखाई नहीं देता है.
Tweet media one
75
980
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
2 years
यूपी चुनाव से पहले मेरी मा. @yadavakhilesh जी से मुलाकात हुई थी और मैने उन्हें #EVMScam के बारे में आगाह किया था. उसके साथ ही उससे निपटने का रास्ता भी बताया था. मगर उन्होंने उस वक्त उन बातों पर ध्यान नहीं दिया. #BanEVM (1/2)
91
826
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
#Olympics में भारत के लिए पहला मेडल जीतने पर #MirabaiChanu के साथ आप सभी को बधाईयां... #Tokyo2020
Tweet media one
75
812
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
2 years
गिर सोमनाथ के मंदिर के नीचे तीन मंजिला बुद्ध विहार है तो नरेंद्र मोदी की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह स्थान बौद्धों के हवाले करें! इस रिपोर्ट की PDF नीचे दिए गए लिंक को ओपन कर डाऊनलोड करें। -डा. विलास खरात, राष्ट्रीय प्रभारी, बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क.
120
775
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
4 years
बाबासाहब डा. भिमराव अम्बेडकर जी ने अपने लाखों अनुयायीओं के साथ 2500वें अशोक विजयादशमी के दिन भारत में बौद्ध धम्म की पुनःस्थापना की, यह ब्राह्मणी व्यवस्था पर किया हुआ जानलेवा हमला था। सभी बहुजनों को 2564वें अशोक विजयादशमी की तथा 64वें धम्म चक्र प्रवर्तन दिन की हार्दिक बधाईयां.
Tweet media one
76
756
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
4 years
अपना सर्वस्व दांव पर लगाकर BRD अस्पताल के बच्चों कि जान बचाने वाले डॉ.कफील खान पर लगाए गए सारे मुकदमें वापस लिये जाय और उनकी बाइज्जत रिहाई की जाय, इसके लिए बहुजन क्रांति मोर्चा और राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा मिलकर दि.24 से 31 जुलाई 2020 तक देशव्यापी आंदोलन कि घोषणा करता है.
79
938
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
4 years
पहले हम लोग #NRC का विरोध कर रहे थे, लेकीन अब हमारा कहना है कि देश में NRC लागू होनी चाहिए, मगर वह #DNA के आधार पर ही होनी चाहिए और इसके लिए हम देशव्यापी आंदोलन करेंगे. आने वाले 29 जनवरी को DNA पर आधारित NRC लागू हो इसके लिए #BharatBandh किया जायेगा. #DNABasedNRC #CheckMyDNA
156
864
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
जिन्दा बाप को कोई न पूजे | मरने के बाद पुजवाया || मुठ्ठीभर चाँवल ले के | कव्वे को बाप बनाया || राष्ट्र संत कबीर साहब जी के जन्म जयंती के अवसर पर सभी बहुजनों को हार्दिक बधाईयाँ... #SantKabir #संतकबीर
Tweet media one
52
863
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
1 year
भीमा कोरेगांव युद्ध के 500 सैनिक प़ढे लिखे नहीं थे, फिर भी बाबासाहब डा.अम्बेडकर उनको अभिवादन करते थे। क्योंकि वे दोस्त और दुश्मन को जानते थे। दि. 18 मार्च 1956 को बाबासाहब ने पढे लिखे लोगों को धोकेबाज कहा। क्योंकि वे दोस्त और दुश्मन को जानते नहीं थे।
Tweet media one
58
615
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
4 years
3) वह भूमि राम जन्म भूमि नहीं है, वह बौद्ध भूमि है। बुद्ध का वहां पर स्तूप है, विहार है, संघाराम है ऐसा पुरातत्व विभाग ने अपने रिपोर्ट में लिखा है।
61
821
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
5 years
डॉ.बाबासाहब अम्बेड़कर ने जिन समस्याओं का समाधान संविधान के माध्यम से किया था, उन्हीं समस्याओं ने आज उग्र रुप धारण किया है. इसका मतलब है कि इन 70 सालों में एक तो संविधान पर 100% अमल नहीं हुआ और दुसरा संविधान के विरोध में कार्य किया गया. यह संविधान और देश के साथ की हुई धोखेबाजी है.
91
606
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
ब्राह्मण धर्म छोड़कर बुद्ध का धम्म को स्विकार करना डा.बाबासाहब अम्बेडकर द्वारा ब्राह्मण धर्म पर किया हुआ जानलेवा हमला था. 2565वें अशोक विजयादशमी की तथा 65वें धम्म चक्र प्रवर्तन दिन की सभी मूलनिवासी बहुजनों को हार्दिक बधाईयां... #धम्मचक्र_प्रवर्तन_दिन
Tweet media one
80
933
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
4 years
इस्लाम भारत में आने से पहले भारत में वर्ण व्यवस्था के समर्थक और वर्ण व्यवस्था के विरो���क ऐसी लड़ाई थी, जिसे #BuddhismVsBrahmanism कहा जाता है. इस्लाम भारत में आने के बाद ब्राम्हणों ने चालाखी से उस लड़ाई को दबाने के लिए हिंदु-मुसलमान का मामला खड़ा कर दिया.
95
1K
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
किसी भी देश का विकास उसका समग्र विकास होता है, न की मुट्टीभर वर्ग का विकास. विकास का सही तरीका है की समता के सिध्दांत के अनुसार विकास की दौड़ में पिछड़ गए या षडयंत्र पूर्वक पछाड़ दिए गए लोंगों के लिए सरकार विशेष नीतियां बनाये, उसे लागु करें यही संविधान की भावना है व निर्देश है.
60
979
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
4 years
#आज_भारतबंद_है के विरोध में ब्राम्हणवादीयों ने एक हैशटैग शुरु किया है. हमने उन्हें अपने मैदान पर लड़ने के लिए मजबूर किया है. और ताकत लगाओ, #आज_भारतबंद_है एक नंबर पर होना चाहीए... #29thJanBharatBandh #DNABasedNRC
112
815
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
2 years
मुसलमानों के कुछ बड़े नेता देश तोड़ने की बात करते है, ब्राह्मणों को साथ में लेने की बात करते है और कुछ ब्राह्मण अच्छे होते है ऐसा भी कहते है, यह बहोत दु:ख की बात है। इंसान का इंसान होना अच्छी बात है, इंसान के ब्राह्मण होने का मतलब दूसरों को नीच मानना है।
164
675
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
दि.17 अगस्त 1932 को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकरजी ने रॅम्से मैकडोनेल्ड से कम्युनल अवॉर्ड हासिल किया था। यह उनकी सबसे बडी जीत थी। यह हमारी असली आजादी का दिन था। जिसके मिलने पर गांधीजी ने येरवडा जेल मे उपोषण किया और 24 सितंबर 1932 को #पुणे_करार के माध्यम से उसे छीन लिया गया।
Tweet media one
71
921
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
देश के विषमतावादी-जातिवादी शासक और विदेशी जुल्मी शासकों की गुलामी से बहुजनों को मुक्त करने के लिए छ.शिवाजी महाराज और छ.संभाजी महाराज को निर्माण करने वाली, स्वराज्य की प्रेरणा देने वाली, बहुजनों के हितों के लिए अपना पति, बेटा और पोता कुर्बान करने वाली क्रांतिकारी माँ जिजाऊ...
Tweet media one
60
927
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
#PegasusProject पर पिछले दो दिनों से चर्चा चल रही है. इस बीच लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे है, अगर मोबाईल हैक करके जासूसी की जा सकती है, तो #EVM हैक करके सरकारें नहीं बनाई जा सकती? #BanEVM #Pegasus
84
1K
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
5 years
ब्राम्हणवादी सरकरों द्वारा पिछले 70 सालों में जाति आधारीत जनगणना ना करने कि वजह से ओबीसी का सबसे बड़ा नुकसान हुआ है. #IndiaWithCasteBaseCensus
100
678
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
विश्वरत्न महामानव बाबासाहब डा.भीमराव अम्बेडकरजी के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस पर विनम्र अभिवादन... #DrBabasahebAmbedkar #MahaParinirvanDiwas
Tweet media one
102
770
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
4 years
मंदिर निर्माण का कार्य लॉकडाउन के समय में ही क्यों शुरु किया? इसके लिए इतनी जल्दबाजी क्यों? क्या वे लोग जनता से कुछ छुपाना चाहते है? समतलीकरण के कार्य में ही जब इतने अवशेष मिले है, तब अगर पुरातत्व विभाग से खुदाई की जाये तो न जाने और कितने अवशेष मिल जाये! (3) #बौद्धनगरी_अयोध्या
106
1K
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
दक्षिण भारत में ब्राह्मणवाद विरोधी आंदोलन के प्रणेता, पाखंडवाद के अग्रणी विरोधी पेरियार रामासामीजी के 142वें जयंती की आप सभी मूलनिवासी बहुजनों को हार्दिक बधाईयां... #पेरियार_रामास्वामी_जयंती #PeriyarForever
Tweet media one
73
952
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
राजर्षि छत्रपती शाहूजी महाराज के 147वें जयंती के अवसर पर सभी बहुजनों को हार्दिक बधाईयां... #राजर्षी_छत्रपती_शाहू_महाराज #जयंती #ShahuMaharajJayanti
Tweet media one
49
901
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
हजारों सालों से जिनको शासन और प्रसाशन से दूर रखा गया, उनके लिए आरक्षण की व्यवस्था बनाई गई है| भारत में ब्राह्मणों की जनसंख्या 3.5% है और उनका प्रसाशन में 74.2% कब्ज़ा है| इसका मतलब यह है की SC ST OBC Minority, और क्षत्रिय, वैश्यो के अधिकारों पर ब्राम्हणों ने अतिक्रमण किया हुआ है|
50
873
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
ब्राह्मणों ने शास्त्रों में लिखा कि कोई भी भक्त सीधा भगवान के पास नहीं जा सकता। अगर किसी भक्त को भगवान के पास पहुँचना है तो उस भक्त को मध्यस्थ के तौर पर ब्राह्मण का सहारा लेना होगा। इसका मतलब? यह जो भक्ति का ब्रह्मजाल है वह ब्राह्मण के जाल में फँसाने का षड़यंत्र है।
Tweet media one
97
867
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
4 years
बौद्ध स्तुप बचाओ, साकेत बचाओ, विरासत बचाओ आंदोलन के तहत बुद्धिस्ट इंटरनैशनल नैटवर्क द्वारा आंदोलन की घोषणा की गई है, उसका हम पुरे संगठन शक्ती के साथ समर्थन करते है. इसके तहत 5 से 9 जुन तक सभी ग्रीन जोन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम से जिला अधिकारी को ज्ञापन देना है.
88
848
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
2 years
#कल_UP_बंद_रहेगा
Tweet media one
93
940
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
CAA/NRC को लेकर @DrMohanBhagwat का हालियां बयान 75% झूठ और 25% सच है. असम में NRC की सूची से कुल 19 लाख 50 हजार लोग बाहर हो गए. उनमें से 14 लाख 48 हजार SC, ST, OBC और 5 लाख मुस्लिम थे. CAA/NRC से सबसे ज्यादा नुकसान SC, ST, OBC का होने वाला है और उसके बाद मुसलमानों का होगा.
78
1K
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
#WamanMeshram बहुजन मुक्ति पार्टी के समर्थन में बहुजन क्रांति मोर्चा एवं भारत मुक्ति मोर्चा की दुसरी महारैली दि. 14 नवंबर 2021 को राजकीय इंटर कॉलेज(GIC) मैदान, शास्त्री चौराहे के पास, इटावा, उत्तर प्रदेश में होने जा रही है..
Tweet media one
92
932
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
5 months
मेरा मत, पहूँचने तक... भारत मुक्ति मोर्चा आयोजित #EVM के खिलाफ केंद्रीय चुनाव आयोग कार्यालय पर महामोर्चा... 31 जनवरी 2024, नई दिल्ली. दिल्ली आओ... आवाज़ उठाओ-EVM हटाओं!!!
Tweet media one
80
878
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
4 years
छत्रपति शिवाजी महाराज कि तुलना नरेंद्र मोदी से करने वाली किताब यह छत्रपति शिवाजी महाराज कि बदनामी है. इस बदनामी को समाज ने सहन नहीं करना चाहिए.
54
676
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
ब्राह्मणों का DNA भारतीय नहीं, विदेशी है, इस बात को सिद्ध करनेवाली किताब इसके पहले भी लिखी गई थी. जिस व्यक्ति को आगे करके ब्राह्मणों ने झूठा प्रपोगंडा किया था उसकी असलियत देश और दुनिया के सामने लाना जरूरी था. इसके लिए एक और किताब का प्रकाशन हुआ है. संपर्क सूत्र- 09822990120
Tweet media one
Tweet media two
122
892
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
4 years
#विश्व_मूलनिवासी_दिवस के अवसर पर आप सभी मूलनिवासी बहुजनों को हार्दिक बधाईयां... #WorldMulnivasiDay
Tweet media one
140
971
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
दुनिया में जितने भी परिवर्तन हुए है, वह संगठन शक्ति से हुए है! मेरठ, उत्तर प्रदेश में बामसेफ की मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक मुख्य अतिथि : मा.हजरत मौलाना सज्जाद नोमानी साहब.
Tweet media one
61
829
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
2 years
मेरे दाढ़ी में जितने बाल है उतने बहुजनों के बच्चों को शिक्षित कर उन्हें जब तक ब्राह्मणों के छाति पर चढ़ाकर नचवाता नहीं, तब तक मैं पैरो में चप्पल नहीं पहनूँगा. रयत शिक्षण संस्था के संस्थापक कर्मवीर भाऊराव पाटील के 135वें जयन्ती के अवसर पर सभी मूलनिवासी बहुजनों को हार्दिक बधाईयां!
Tweet media one
225
645
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
4 years
गाँव के ऊँची जाति के कुछ लोगों ने वीरांगना फूलन देवी के साथ दुराचार किया। इसी का बदला लेने की मंशा से फूलन ने विद्रोह का रास्ता अपनाया। वीरांगना फूलन देवी जी के 19 वें शहादत दिवस पर विनम्र अभिवादन.
Tweet media one
63
781
2K
@WamanCMeshram
Waman Meshram
3 years
बहुजन समाज व्यक्तिगत तथा सामाजिक जीवन में पुरानी मनुवादी-ब्राह्मणवादी व्यवस्था का पालन कर रहा हैं, जिसके कारण संवैधानिक समता प्रस्थापित होने की बजाए विषमता बढ़ रही है, न्याय मिलने के बजाए अन्याय-अत्याचार बढ़ रहा है| यह एक भयानक विसंगती है|
59
899
2K